खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह और अन्य दो लोगों को नशे के समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज आरोपियों को सिविल अस्पताल ले गई, जहां उनका मेडिकल करवाया गया। मेडिकल करवाने के बाद अब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस ने अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह, साथी लवप्रीत सिंह और लुधियाना के तस्कर संदीप को फिल्लौर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड मांगा था, मगर कोर्ट में पुलिस का एक भी तर्क नहीं चला। जिसके बाद तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
फिल्लौर हाईवे से किया था अरेस्ट
जालंधर के SSP अंकुर गुप्ता ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने फिल्लौर हाईवे से दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों काले शीशे वाली सफेद क्रेटा कार में बैठकर ड्रग्स लेने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों के पास लाइटर और पन्नी थी। डीएसपी फिल्लौर खुद मौके पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।