राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कांग्रेसी समर्थकों के सामने कह रहीं हैं कि वोट सच्चे पातशाह गुरु नानक देव जी के पंजे (कांग्रेस निशान) को जानी चाहिए।
उनके इस वीडियो के वायरल होने से अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। गुरु नानक देव जी के साथ पंजे की तुलना करने पर SGPC ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने अमृता वड़िंग को तुरंत माफी मांगने के लिए कहा है।
वायरल वीडियो में कही थी यह बात
वीडियो में वह आगे कह रहीं हैं कि आप पिछले सभी गुरुओं को देखें तो उनका हमेशा निशान एक पंजा होता था। कांग्रेस पार्टी ने अगर पंजे का निशान चुना है तो इन गुरुओं के कारण ही चुना है। मैं आज उन गुरुओं के पंजे को लेकर वोट मांग रही हूं और उस कांग्रेस के लिए वोट मांग रही हूं जिसने देश को आजादी दिलाई।