होशियारपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां बिस्त दोआब की सूखी नहर में एक कार गिर गई। जिस कारण कार सवार की मौत हो गई। यह हादसा देर रात हुआ है, घटना का पता उस समय चला जब सुबह-सुबह राहगीरों ने नहर में कार को देखा। तुरंत उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मृतक की पहचान जतिंदर सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि जतिंदर किसी प्रोग्राम में कोटफतूही से पदराणा गांव की तरफ जा रहा था। इस दौरान धुंध के कारण वह गाड़ी पर से अपना कंट्रोल खो बैठा और कार नहर में गिर गई। जिसके बाद कार पलटते-पलतटे काफी दूर तक पहुंच गई। हादसे की खबर मिलने के बाद जतिंदर के गांव में शोक की लहर है।
वहीं पुलिस अधिकारी ने मामले के बारे में बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है और उसका शव गढ़शंकर के अस्पताल में रखा गया है। परिवारं के बयान के आधार पर मामले की बनती कार्रवाई की जाएगी।