iPhone के कुछ मॉडल्स में WhatsApp जल्द ही बंद होने वाला है। क्योंकि WhatsApp टाइम-टाइम पर अपने सिक्योरिटी फीचर अपडेट करता रहता है। जिस वजह से फोन के पुराने मॉडल्स में WhatsApp बंद हो जाता है। क्योंकि कंपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट्स और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहती है।
मई से इन फोन में बंद होगा WhatsApp
WhatsApp 5 मई से iPhone के उन मॉडल्स में ऐप बंद होने वाली है जो 15.1 वर्जन को सपोर्ट नहीं करते हैं। यह टेस्टफ्लाइट पर पुराने बीटा वर्जन्स के जरिए इसे एक्सेस करने का प्रयास करने वाले यूजर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं होगा। इस बदलाव से पहले WhatsApp ने बीटा टेस्टर्स को इन डिवाइस पर लेटेस्ट ऐप वर्जन इंस्टॉल करने से पहले ही रोक दिया था।
iPhone 5s से लेकर 6 Plus में नहीं चलेगा।
इसका मतलब है कि iPhone 6, iPhone 6 Plus और iPhone 5s जैसे पुराने iPhones में WhatsApp काम करना बंद कर देगा, क्योंकि इन्हें iOS 15 में अपग्रेड नहीं किया जा सकता है। हालांकि, यूजर्स के पास अभी भी मई तक का समय है। यह बदलाव WhatsApp और WhatsApp Business दोनों पर लागू होगा, क्योंकि दोनों ऐप एक ही कोड और सिस्टम रिक्वायरमेंट्स शेयर करते हैं। अगर आप फिलहाल पुराने iOS वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको मई तक अपने डिवाइस को अपडेट करना होगा।