वूमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्डकप को भारत ने लगातार दूसरी बार जीत लिया है। फाइनल में भारतीय टीम ने द. अफ्रीका की टीम को 9 विकेट से हराया है। भारत ने 83 रन के लक्ष्य को सिर्फ 11.2 ओवर में ही पूरा कर लिया और दूसरी बार अपने नाम वर्ल्ड कप किया। इससे पहले साल 2023 में शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था।
फाइनल में दिखा त्रिशा का कमाल
कुआलालंपुर में खेले जा रहा फाइनल मैच में द. अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पर भारतीय टीम की गेंदबाजी के आगे द. अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 82 रन पर ऑलआउट हो गई। जी श्रिशा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
जी त्रिशा ने पहले गेंदाबाजी में कमाल दिखाते हुए अफ्रीकी टीम को 82 रनों पर ऑलआउट किया। उसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आई त्रिशा ने 33 गेंदों पर 44 रन की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके भी लगाए।