खबरिस्तान नेटवर्क: हुरुन ग्लोबल रिच ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार, रिलांयस के सीईओ मुकेश अंबानी की कमाई में 13% की गिरावट आई है। ऐसे में दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। लिस्ट के मुताबिक, टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी कुल संपत्ति में 82% या 189 बिलियन डॉलर की आश्चर्यजनक बढ़ोतरी हुई है। उनकी आमदनी 420 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है।
पांचवे नंबर पर पहुंची भारतीय महिला
वहीं दूसरी ओर एचसीएल कंपनी की सीईओ रोशनी नादर पांचवी सबसे अमीर महिला बन गई है। उनके परिवार की कुल संपत्ति 3.5 लाख करोड़ रुपये है। दुनिया की बाकी 10 अमीर महिलाओं में जगह बनाने वाली वह पहली भारतीय महिला है। उनके पिता शिव नादर ने अभी एचसीएल में 47% हिस्सेदारी उन्हें दे दी थी।
दूसरे नंबर पर मौजूद हैं अडाणी
गौतम अडाणी इस लिस्ट में मुकेश अंबानी को टक्कर देते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। गौतम अडाणी की कुल संपत्ति में पिछले 1 साल में 13% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक साल में उनका नेटवर्थ 1 लाख करोड़ रुपये की तेजी से बढ़ा है। अडाणी ने कमोडिटी ट्रेडर के तौर पर शुरुआत करने के बाद अपना साम्राज्य खड़ा किया है और अपने ग्रूप को नई ऊंचाईयों पर ले गए हैं। अडाणी ग्रूप देश के बंदरगाहों, बिजली उत्पादन, हवाई अड्डों, खनन, नवीकरणीय ऊर्जा, मीडिया और सीमेंट के कारोबार के साथ जुड़ा हुआ है।
एशिया के अभी भी सबसे अमीर व्यक्ति हैं मुकेश अंबानी
हुरुन ग्लोबल रिच की लिस्ट में भले ही अंबानी शामिल न हो लेकिन वह आज भी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति है। लिस्ट के अनुसार, रिलायंस ग्रूप के चेयरमैन की संपत्ति में भी कई आई है क्योंकि रिलांयस इंडस्ट्रीज को अपने एनर्जी और खुदरा कारोबार में खराब प्रदर्शन से जूझना पड़ा है। धीमी बिक्री वृद्धि और ऋष के कारण निवेशकों की चिंताओं ने ग्रूप की समस्याएं और भी ज्यादा बढ़ा दी है। कंपनी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म, नवीकरणीय ऊर्जा और खुदरा कारोबार के विस्तार की ओर कदम बढ़ाया है लेकिन इसकी धीमी प्रगति का असर उनकी संपत्ति पर भी पड़ रहा है।