बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी अपने सबसे छोटे बेटे अनंत की प्री वेडिंग में सबसे ज्यादा रेहाना ने चार्ज किया। अंबानी शादी में कुल एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करेंगे हैं। 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ।
दुनिया का आर्कषण बना वनतारा
3000 एकड़ में फैला जामनगर का 'वनतारा' पिछले कई दिनों से दुनिया भर के आकर्षण का केंद्र बना रहा। यहां 1200 एलीट गेस्ट को बुलाया गया था। जामनगर एयरपोर्ट को 10 दिनों के लिए खास तौर पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया। सिंगिंग सेंसेशन रिहाना ने भारत में पहली बार परफॉर्म किया।
बॉलीवुड के तीनों खान ने एक साथ परफॉर्म किया
जामनगर में सिर्फ प्री-वेडिंग हुई है। शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी। इस पूरी शादी में करीब 1000 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। हालांकि, ये रकम मुकेश अंबानी की नेटवर्थ का सिर्फ 0.1% है। सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने इकट्ठे परफॉर्म किया।
रिहाना ने परफॉर्म करने के लिए 74 करोड़ रुपए लिए
सलमान खान अनंत अंबानी के पीछे बैकग्राउंड डांसर के रुप में दिखे। अक्षय कुमार ने भी गीत पर परफॉर्म किया। रणवीर कपूर-दीपिका, शाहरुख-गौरी ने भी डांस किया। दिलजीत के गीत पर बेबो यानि करीना कपूर ने डांस किया। रिहाना को अंबानी ने 74 करोड़ रुपए और दिलजीत को 40 लाख रुपए परफॉर्म करने के लिए दिए हैं। शादी में परफॉर्म करने वाले सभी कलाकारों को अंबानी परिवार की ओर से पेमेंट की गई है।
2500 से अधिक व्यंजन परोसे गए
रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी के फंक्शन में खाने के मेन्यू में 2500 से अधिक व्यंजन परोसे गए। जिसमें थाई, जापानी, मैक्सिकन, पारसी और पेन एशियन फूड्स शामिल थे। 70 से ज्यादा व्यंजन नाश्ते में परोसे गए, 200 से अधिक लंच और 275 से अधिक डिनर में सर्व हुए।
प्री वेडिंग में रिहाने से लेकर दिलजीत ने परफॉर्म किया
रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक 85 तरह के व्यंजन सर्व किे गए। 1 मार्च से शुरू हुए इवेंट्स 3 मार्च को खत्म हुए। पहली शाम ‘इवनिंग इन एवरलैंड-थीम’ कॉकटेल पार्टी थी, जिसमें रिहाना ने रॉकिंग परफॉर्मेंस दी। 2 मार्च को सभी लोग रिलायंस एनिमल रेस्क्यू सेंटर के दौरे पर गए। शाम को कपल की ‘मेला रॉग’ पार्टी हुई। दिलजीत दोसांझ ने परफार्म किया।
बेटी की शादी में खर्चे थे 800 करोड़ रुपए
3 मार्च को ‘टस्कर ट्रेल’ पर जाने के साथ फिर पारंपरिक ‘हस्ताक्षर’ सेरेमनी होगी। 2018 में मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा की शादी की। इटली के लेक कोमो, राजस्थान के उदयपुर और मुंबई के जियो गार्डन में आलीशान रिसेप्शन हुआ। उदयपुर में तब रॉकस्टार बियॉन्से ने परफॉर्म किया था। अनुमान के मुताबिक इस शादी में करीब 800 करोड़ रुपए खर्च हुए और ये भारत की सबसे महंगी शादी थी।