रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में लगातार दूसरे साल सेकेंड पोजिशन हासिल की है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला, गूगल के CEO सुंदर पिचाई, एपल के टिम कुक और टेस्ला के एलन मस्क पीछे छोड़ा।
इसके साथ ही वे डायवर्सिफाइड ग्रुप की कैटेगिरी में टॉप रैंक वाले CEO भी बन गए हैं। ब्रांड फाइनेंस ने हाल ही में जारी की लिस्ट में मुकेश अंबानी को भारतीयों की लिस्ट में पहले और ग्लोबल लेवन पर दूसरे स्थान पर रखा गया है। वहीं पहले नंबर पर टेसेंट के CEO हुआतेंग मा पहले नंबर पर रहे।
TATA चेयरमैन एन चंद्रशेखरन पांचवें नंबर पर
बता दें कि ब्रांड फाइनेंस ने अंबानी को 80.3 का BGI स्कोर दिया, जो हुआतेंग मा के स्कोर 81.6 से थोड़ा ही कम है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वे 2023 की रैंकिंग में आठवें नंबर पर थे। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनीश शाह ने छठवीं रैंक हासिल की है। उनके बाद इंफोसिस के सलिल पारेख 16वें नंबर पर रहे।
क्या है ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स
ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स उन सीईओ को लिस्ट में स्थान देता है जो सभी स्टोकहोल्डर्स- कर्मचारी, इंवेस्टर्स और समाज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सस्टेनेबेल तरीके से बिज़नेस वैल्यू बनाते हैं। ब्रांड फाइनेंस एख बैलेंस्ड स्कोरकार्ड के आधार पर सीईओ को चुना जाता है जो उनकी कंपनी के ब्रांड और लॉन्ग टर्म वैल्यू के मैनेजमेंट के रूप में उनकी काम करने की कैपेसटी को मापता है।