खबरिस्तान नेटवर्क: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भी पहलगाम हमले में प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने बेकसूर भारतीयों पर हुए बर्बर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति को रिलायंस परिवार की ओर से शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना भी है। मुकेश अंबानी ने घायल हुए लोगों का जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है और रिलायंस के अस्पताल में मुफ्त इलाज करवाने का भी ऐलान किया है।
मुफ्त करवाया जाएगा घायलों का इलाज
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने कहा कि - '22 अप्रैल को पहलगाम में बेकसूर भारतीयों पर हुए बर्बर आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के लिए सभी रिलायंस परिवार की ओर से शोक व्यक्त करते हैं। हमारी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। हम घायलों के जल्दी पूरी तरह से ठीक होने की कामना करते हैं। हमारी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। हम घायलों के जल्दी पूरी ठीक होने की कामना भी करते हैं। घायलों का इलाज मुंबई में स्थित हमारे रिलायंस फाउंडेशन सर एचएन अस्पताल में मुफ्त करवाया जाएगा'।
आतंकवाद मानवता का दुश्मन है
आगे मुकेश अंबानी ने कहा कि -'आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। इसे किसी भी तरह का सपोर्ट नहीं मिलना चाहिए। हम अपने प्रधानमंत्री, भारत सरकार और पूरे देश के साथ आतंकवाद के खिलाफ इस निर्णायक लड़ाई में पूरी मजबूती के साथ खड़े है। 22 अप्रैल को कश्मीर के सुंदर बैसरान घास के मैदान में हुआ आतंकी हमला 28 लोगों की मौत हुई और कई घायल भी हुए हैं'।
आतंकवाद को सजा मिलेगी
पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सजा मिलेगी। आतंकी हमले में किसी ने अफना बेटा खोया, किसी ने भाई तो किसी ने अपना जीवन साथी खोया। इनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़, कोई गुजरात, कोई बिहार का लाल था। आज सभी की मौत पर कारगिल से लेकर कन्याकुमारी तक सभी एक जैसे गुस्से में हैं। इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। पूरा देश इस समय एक संकल्प में है। मानवता में विश्वास रखने वाला व्यक्ति हमारे साथ है। मैं उन सभी विदेशी नेताओं का धन्यवाद देता हूं जो इस समय हमारे साथ खड़े हैं।
भारत सरकार ने उठाए हैं कई सख्त कदम
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। सरकार ने सिंधु जल संधि सस्पैंड कर दी है। इसके अलावा अटारी बॉर्डर भी बंद कर दिया है। पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को तत्काल प्रभाव के साथ निलंबित कर दिया है। उनको 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने के लिए कहा गया है हालांकि मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैध रहेगा। इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने भारत में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को भी जल्दी देश छोड़ने का आदेश दे डाला है।