रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें E-mail से जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसमें 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मुंबई पुलिस ने कहा कि धमकी भरे ईमेल में लिखा गया था कि 'अगर तुम हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दोगे तो हम तुम्हें मार डालेंगे, हमारे पास भारत के सबसे अच्छे शूटर हैं।
गांव देवी थाने में धारा 387 506(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने ये FIR दर्ज कराई है। धमकी भरा ईमेल शादाब खान के नाम से आया है। FIR के मुताबिक धमकी 27 अक्टूबर को ईमेल के जरिए मिली।
पिछले साल भी मिली थी धमकी
मुकेश अंबानी को पिछले साल भी जान से मारने की धमकी मिली थी। तब दक्षिण मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक व्यक्ति ने फोन कर कहा था कि वो अस्पताल को उड़ा देगा और मुकेश, नीता अंबानी और दोनों बेटों की भी जान लेगा। आरोपी ने इसी के साथा अंबानी के घर को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।