स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' अपने सीजन 14 के साथ टेलीविजन पर लौटने के लिए तैयार है। इस बार शो यूरोप के शहर रोमानिया में शूट किया जाएगा। फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ही इस सीजन को होस्ट करेंगे। अब इस शो में हिस्सा लेने वाले कई सितारों के नाम सामने आए। माना जा रहा है कि अब कन्फर्म 13 कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है।
आइए आपको बताते हैं कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट...
अभिषेक कुमार
'बिग बॉस 17' के पहले रनरअप अभिषेक कुमार 'खतरों के खिलाड़ी 14' के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। बता दें कि रोहित शेट्टी 'BB17' में गए थे। वहां उन्होंने एक कॉम्पिटिशन करवाया था। अभिषेक उसमें जीत गए थे। जिसके बाद, रोहित शेट्टी ने उन्हें सबसे पहले अपने शो के लिए चुना।
समर्थ जुरैल
'बिग बॉस 17' के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट समर्थ जुरैल भी 'KKK 14' के कन्फर्म कंटेस्टेंट बन गए हैं। वैसे, समर्थ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। सूत्रों की मानें तो समर्थ का उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस ईशा मालवीय से ब्रेकअप हो गया है।
अदिति शर्मा
टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा ने भी शो के लिए हामी भर दी है। एक्ट्रेस 'ये जादू है जिन्न का' और 'रब से है दुआ' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।
गशमीर महाजनी
गशमीर महाजनी टीवी पर अपनी एक्टिंग और डांस का हुनर दिखा चुके हैं। वे अब 'खतरों के खिलाड़ी 14' में अपना साहस दिखाने आ रहे हैं। आखिरी बार एक्टर को शो 'इमली' में देखा गया था।
करण वीर मेहरा
'बातें कुछ अनकही सी', 'जिद्दी दिल माने ना', 'टीवी, बीवी और मैं' जैसे शोज में नजर आ चुके एक्टर करण वीर मेहरा अब KKK 14 में स्टंट करते दिखेंगे। बता दें, करण पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थे।
शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई थीं। हालांकि, 2016 में उन्हें शो से रिप्लेस कर दिया गया था। शिल्पा पर आरोप लगाया गया था कि वो अनप्रोफेशनल हैं और मेकर्स से कोऑर्डिनेट नहीं करतीं। वो आखिरी बार शो 'मैडम सर' में एक कैमियो रोल में नजर आई थीं।
सुमोना चक्रवर्ती
सुमोना टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से वे टीवी से गायब हैं। बता दें, अपनी कॉमेडी से फैन्स को हंसाने वाली सुमोना अब स्टंट करती नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने KKK 14 के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
निमृत कौर अहलूवालिया
इस कंफर्म लिस्ट में 'छोटी सरदारनी' फेम निमृत कौर अहलूवालिया का नाम भी जुड़ गया है। बता दें, निमृत रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
आसिम रियाज
'बिग बॉस 13' के फर्स्ट रनरअप आसिम रियाज 'खतरों के खिलाड़ी 14' का हिस्सा होंगे। इस बात की पुष्टि करते हुए आसिम ने कहा, 'मैं शो में चुनौतियों पर काबू पाने और अपनी लिमिट को टेस्ट करने को लेकर एक्साइटेड हूं। यह शो कंटेस्टेंट्स को बहादुर बनाता है और मुझे यकीन है कि मैं इस शो से जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखूंगा।
मैं अपने फैंस को यह दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि मैं वास्तव में क्या करने में सक्षम हूं। उन्होंने मुझसे बिना शर्त प्यार किया और मेरी यात्रा के दौरान मेरे लिए खड़े रहे।'
कृष्णा श्रॉफ
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा अब फिल्मों और OTT की बजाय सीधा टीवी से डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने इस शो में आने की पुष्टि की। कृष्णा ने कहा, ‘मुझे हमेशा से खुद को चुनौती देना पसंद है। 'खतरों के खिलाड़ी 14' से बेहतर मौका क्या हो सकता है जहां मैं अपनी मेंटल और फिजिकल स्ट्रेंथ बढ़ा पाऊंगी’।
आशीष मेहरोत्रा
सीरियल 'अनुपमा' में निगेटिव रोल निभाने वाले आशीष मेहरोत्रा ने हाल ही में शो को अलविदा कहा। आने वाले दिनों में, एक्टर रोहित शेट्टी के शो में स्टंट करते दिखेंगे।
नियति फतनानी
सीरियल 'नजर' फेम एक्ट्रेस नियति फतनानी ने KKK 14 के लिए हामी भर दी है। बता दें, मेकर्स ने उन्हें पिछले सीजन के लिए भी एप्रोच किया था। हालांकि, उस वक्त अपने वर्क कमिटमेंट के चलते, नियति उस ऑफर को एक्सेप्ट नहीं कर पाई थीं। इस बार वे शो में पार्टिसिपेट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
शालीन भनोट
एक्टर शालीन भनोट का नाम भी इस सीजन के लिए कंफर्म हो गया हैं। बता दें, शालीन को 'बिग बॉस 16' के दौरान भी ये शो ऑफर हुआ था। हालांकि, उस वक्त उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था। 'बिग बॉस' के अलावा, एक्टर 'सूर्यपुत्र कर्ण', 'राम सिया के लव कुश' और 'बेकाबू' जैसे शोज में भी काम कर चुके हैं।