दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने जॉइंट ऑपेरशन में गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को फिलीपींस से अरेस्ट किया है। जिसे अब दिल्ली लेकर आया गया है। जोगिंदर पिछले कई सालों से फिलीपींस में रह रहा था और वहीं से पंजाब और देश में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।
मिड्डूखेड़ा और नंगलअंबिया की हत्या में था शामिल
पुलिस पिछले कई सालों से जोगिंदर ग्योंग की तलाश कर रही थी। जोगिंदर पंजाब में विक्की मिड्डूखेड़ा और कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया के कत्लकांड में शामिल था। दिल्ली-हरियाणा पुलिस की टीम ने जोगिंदर को एक स्पेशल ऑपरेशन के तहत पकड़ कर भारत लाई है।
कौन है गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग
जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का रहने वाला है जो कि एक कुख्यात अपराधी है। जोगिंदर इंटरनेशनल लेवल मोस्ट वांटेड भी बताया जाता है। कहा यह भी जाता है कि जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन हरियाणा पुलिस की वांटेड लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है।
जोगिंदर ने 30 दिसंबर 2017 को पानीपत में रिटायरमेंट पार्टी के वक्त जयदेव नाम एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद कैथल पुलिस ने जोगिंदर के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था।