महाकुंभ का आज 21वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 34.57 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं आज दोपहर 2 बजे तक 97 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। बसंत पंचमी स्नान को देखते हुए 2 से 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। इसके साथ ही VVIP पास भी रद्द है। वहीं भीड़ और सुरक्षा की निगरानी हेलिकॉप्टर से की जा रही है।
4 फरवरी तक नई गाइडलाइ
आज से 4 फरवरी तक श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के बाहर पार्किंग में खड़े करने होंगे।
पार्किंग से वे शटल बस या पैदल घाटों तक पहुंच सकेंगे।
बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
सभी रेलवे स्टेशनों पर वन-वे व्यवस्था लागू कर दी गई है।
अंतरिक्ष से धरती पर सिर्फ महाकुंभ जगमग दिख रहा
नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से महाकुंभ की 2 तस्वीरें X पर शेयर की हैं। तस्वीरों में अंतरिक्ष से धरती पर सिर्फ महाकुंभ रोशनी से जगमग दिख रहा है।
26 फरवरी तक चलेगा मेला महाकुंभ
बता दें कि महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है। यह हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित किया जाता है। बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा।
प्रमुख ‘स्नान’ तिथियां
3 फरवरी (बसंत पंचमी – तीसरा शाही स्नान)
12 फरवरी (माघी पूर्णिमा)
26 फरवरी (महा शिवरात्रि)।