इलेक्शन कमिशन ने लुधियाना के सांसद राजा वड़िंग की पत्नी और गिद्दड़बाहा से कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग को नोटिस जारी किया है। उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह ढिल्लों ने रिटर्निंग अफसर को शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है।
गलत पोस्टर लगाने से जुड़ा है मामला
आप उम्मीदवार हरदीप सिंह ने अमृता वड़िंग के खिलाफ शिकायत दी है कि उनके गलत तरह के पोस्टर लगा गए हैं, जो उनकी छवि को खराब कर रहे हैं। इसी पर इलेक्शन कमिशन ने एक्शन लेते हुए अमृता वड़िंग को नोटिस भेजा और जवाब मांगा है।
कांग्रेस भी हरदीप के खिलाफ कर चुकी है शिकायत
आपको बता दें कि इससे पहले आप उम्मीदवार हरदीप सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने भी इलेक्शन कमिशन को शिकायत दी थी। इस शिकायत में कांग्रेस ने आप ने पोस्टरों में राजा वड़िंग के साथ भाजपा नेता मनप्रीत सिंह बादल की फोटो लगाई है। जिस पर पार्टी ने आपत्ति जताई थी।
इस मामले के बाद पार्टी ने हरदीप सिंह के खिलाफ रिटर्निंग अफसर को शिकायत की थी। इसके बाद फिर हरदीप सिंह को इलेक्शन कमिशन ने नोटिस भेजा था और 24 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए कहा था।