पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग ने अपनी वायरल वीडियो के लिए माफी मांगी है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं जिनकी अनजाने में मेरे बयान से ठेस पहुंची है।
अपनी गलती के लिए माफी मांगती हूं
उन्होंने वीडियो में आगे कहा कि मैं गुरु साहिब के बगैर कुछ भी नहीं। उनकी महिमा के विरुद्ध कभी भी कुछ नहीं बोल सकती। मैं तो उस अकाल पुरुख की एक छोटी सी सेवादार हूं, मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। मुझसे जो गलती हुई है मैं उसके लिए आप सभी से माफी मांगना चाहती हूं।
वायरल वीडियो में कही थी यह बात
वीडियो में अमृता वड़िंग कह रहीं थीं कि वोट सच्चे पातशाह गुरु नानक देव जी के पंजे को जानी चाहिए। आप पिछले सभी गुरुओं को देखें तो उनका हमेशा निशान एक पंजा होता था। कांग्रेस पार्टी ने अगर पंजे का निशान चुना है तो इन गुरुओं के कारण ही चुना है। मैं आज उन गुरुओं के पंजे को लेकर वोट मांग रही हूं और उस कांग्रेस के लिए वोट मांग रही हूं जिसने देश को आजादी दिलाई।
SGPC ने किया था विरोध
उनके इस वीडियो के वायरल होने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसका विरोध किया था और उन्हें जल्द माफी मांगने के लिए कहा था। SGPC ने कहा था कि उन्हें वोट मांगने के लिए गुरु साहिब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके लिए वह तुरंत माफी मांगे। विवाद बढ़ता देख उन्होंने अब माफी मांगी है।