कपूरथला में एक पेट्रोल पंप पर देर रात पेट्रोल भराने आए पेट्रोल पंप कर्मचारी पर तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। घटना में घायल कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। एसएसपी कपूरथला ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश
जानकारी के अनुसार गांव खीरावाली के निकट एचपी पेट्रोल पंप पर देर रात तीन बाइक सवार बदमाश मुंह ढके हुए पहुंचे। पंप कर्मचारी की तरफ़ से पेट्रोल टैंक में गैस भरने के बाद उनमें बहस हो गई। इसी बीच ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी कुलवंत सिंह आ गया। एक बाइक सवार के पास दातर और दूसरे के पास पिस्टल थी। पिस्तौल से लैस आरोपियों ने कुलवंत सिंह पर गोलियां चला दीं और तीनों मौके से फरार हो गए।
लुधियाना अस्पताल में हुई मौत
घायल कर्मचारी कुलवंत सिंह को उपचार के लिए जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लुधियाना रेफर कर दिया गया। लुधियाना अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी ने कहा कि जांच में जुटी पुलिस टीम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।