अमेरिका ने कीव स्थित अपने दूतावास को बंद करने का आदेश दिया है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका ने दूतावास के अधिकारियों को सुरक्षित जगहों पर पनाह लेने की सलाह दी है। दरअसल अमेरिका को डर है कि उनके कीव स्थित दूतावास पर हवाई हमला हो सकता है। अमेरिका के विदेश विभाग ने इस संबंधी जानकारी दी है।
बता दें कि अमेरिका का यह फैसला ऐसे समय में सामने आया है जब रूस और यूक्रेन के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। वहीं, अमेरिका ने यूक्रेन को रूस के अंदर लंबी दूरी की मिसाइलों से हमले की मंजूरी दी है। जिसके बाद हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। रूस ने भी इसे लेकर धमकी दी है।
रूस कर सकता है परमाणु हमला
अमेरिका की इस मंजूरी के बाद रूस के अहम सैन्य और राजनीतिक प्रतिष्ठान यूक्रेन के निशाने पर आ गए हैं। इसके बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भी संशोधित परमाणु नीति पर हस्ताक्षर कर दिए, जिसके तहत रूस यूक्रेन युद्ध में लंबी दूरी की मिसाइलों से हमले को तीसरे देश की संलिप्तता मानी जाएगी और इसके जवाब में रूस परमाणु हमला भी कर सकता है।
यूरोप के तीन देशों में दहशत
यूरोप के तीन देशों नॉर्वे, स्वीडन और फिनलैंड में दहशत फैल गई है और इन तीनों देशों की सरकारों ने अपने नागरिकों को सभी जरूरी चीजों का स्टॉक रखने की सलाह दी है और साथ ही अपने सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है ।
सरकार ने लोगों को दिए ये निर्देश
स्वीडन ने तो परमाणु युद्ध की स्थिति में लोगों को विकिरण से बचने के लिए इस्तेमाल होने वाली आयोडीन की गोली खरीदकर रखने के निर्देश दिए हैं।