मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की धमकी मिलने के बाद विमान को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि अभी किसी बम के मिलने की सूचना नहीं है। जांच अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और जांच जारी है। जानकारी के अनुसार विमान में 239 पैसेंजर्स सवार थे।
दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग
एयर इंडिया के विमान ने देर रात 2 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी के बाद विमान को दिल्ली की ओर डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि अभी विमान नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खड़ा है ।
पहले भी मिली थी धमकी
पिछले महीने भी मुंबई से उड़ी एक एयर इंडिया फ्लाइट को बम की धमकी मिली थी। इसके बाद प्लेन को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतारा गया था। प्लेन के वॉशरूम में एक टिशू पेपर में 'फ्लाइट में बम है' का मैसेज मिला था।