जालंधर में कारोबारी ने पत्नी के साथ 3 अक्टूबर को जहर निगल लिया था। जिसमें कारोबारी ईश वच्छेर की उसी दिन ही मौत हो गई थी। जबकि पत्नी इंदु वच्छेर का अस्पताल में ईलाज चल रहा था। पर वीरवार देर रात उनकी भी मौत हो गई। अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट
दंपति ने जहर निगलने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने कारोबार से जुड़े दो लोगों पर मानसिक तौर से परेशान करने के आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट के मुताबिक मृतक ईश वछेर ने आरोपियों से अपने माल के करीब 90 लाख रुपए लेने थे। पर जब भी वह अपने पैसे मांगने जाता तो वह जान से मारने की धमकियां देते थे। इसी से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया है।
पिता को करते थे मानसिक तौर से परेशान
वहीं मृतक के बेटे विभोर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता गैरेड बैटरी के नाम से फोकल पॉइंट में अपना कारोबार चलाते थे। उनकी फर्म बैटरी बनाने काम करती है। उन्होंने आरोपियों से अपने माल को लेकर 90 लाख रुपए लेने थे।
पर जब भी वह पैसे मांगने जाते तो उन्हें जान से मारने की धमकियां देते थे और मानसिक तौर पर परेशान करते थे। इसी से तंग आकर उन्होंने 3 अक्टूबर की रात को जहरीला पदार्थ निगल लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की।