शंभू रेलवे स्टेशन पर पिछले एक महीने से अधिक धरना प्रदर्शन कर रही किसान जत्थेबंदियों ने धरना समाप्त कर दिया है। जिसको लेकर रेलवे ने जहां राहत की सांस ली है। वहीं यात्रियों के लिए भी अच्छी खबर है। एक दिन पहले रेलवे ने जो नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें 100 ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया और 46 के करीब ट्रेनों को कैंसिल किया गया था। उन्हें दोबारा से रिस्टोर कर दिया गया है।
ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू
रेलवे के उच्च अधिकारियों ने नोटिफिकेश जारी कर मंगलवार को सभी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरु करवा दिया है। इससे जालंधर आने और जाने वाली ट्रेनें फिर से सही रूट पर दौड़ेगीं। रेलवे को एक महीने में 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को रिफंड करना पड़ा।
फिरोजपुर मंडल ने सभी मंडल को नोटिफिकेशन की जारी
फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों ने सभी मंडल के अधिकारियों को नोटिफिकेशन जारी किया है कि रेलवे लाइनों को सही ढंग से चेक किया जाए और उसके बाद ट्रेनों का संचालन तुरंत प्रभाव से जारी करवाया जाए।
बता दें कि किसानों ने धरना समाप्त करने के बाद भाजपा के मंत्रियों के घरों के बाहर धरना लगाने की बात कही है। लेकिन जत्थेबंदियों के सदस्यों ने कहा कि अगर उसके बावजूद भी उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो फिर से रेलवे ट्रैक जाम कर सकते हैं। लेकिन अभी लोक सभा चुनावों तक भाजपा उम्मीदवारों के घरों के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।