खबरिस्तान नेटवर्क। जालंधर के Wonderland में बम की धमकी के बाद न्यू ईयर पर "द ग्रांड बॉलरूम अफेयर" प्रोग्राम रात 8 बजे शुरू होगा। प्रोग्राम रात करीब 12 बजे तक चलेगा जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इस दौरान किसी शरारती ने लैटर जारी करके Wonderland को बम से उड़ाने की धमकी दे दी थी। जिसके बाद बड़ी मात्रा में पुलिस तैनात की गई और मामले की जांच की गई।
वहीं मामले को लेकर डीएसपी एसपी धोगड़ी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नए साल को लेकर शहर में सबसे बड़ा प्रोग्राम Wonderland में किया जा रहा है। लेकिन किसी शरारती अनंसर द्वारा लैटर को टाइप करके जारी किया गया और पैनिक क्रिएट करने की कोशिश की गई है। डीएसपी ने कहा कि ये लेटर अफवाह है। डीएसपी ने कहा कि वह खुद Wonderland में मौजूद है और नया साल दुनियां भर में आज मनाया जा रहा है। इसी तरह Wonderland में भी मनाया जा रहा है। जिसको लेकर एसएसपी हरकमल सिंह खख के आदेशों पर सिक्योरिटी के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
लोगों से अपील की है कि वह इस जारी लेटर से पैनिक ना क्रिएट करें। आज इस प्रोग्राम को सिक्योरिटी की मौजूदगी में शांतिमय ढंग से मनाया जाएंगा। बता दें कि एक लेटर में कहा गया है कि आज यानी 31 दिसंबर की रात को वंडरलैंड में होने वाली पार्टी में हम ब्लास्ट करेंगे। साथ ही लेटर में जालंधर प्रशासन को खुला चैलेंज किया गया है। हालांकि, इसे लेकर जालंधर देहात पुलिस के SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा है कि यह सब बातें अफवाह हैं, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है