अमृतसर में पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहे अपराधी और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा । हालांकि इस दौरान अपराधी एन्काउंटर के दौरान घायल हो गया है। फिलहाल पुलिस ने घायल आरोपी को काबू करके अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, छेहर्ता थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस हथियार बरामद करने के बाद उसे वापस ला रही थी। लेकिन रास्ते में आरोपी जगरूप सिंह निवासी तलवंडी मोहर सिंह पट्टी ने उल्टी करने के बहाने पुलिस की गाड़ी रुकवाई और पुलिसवाले से पिस्तौल छीन ली । जैसे ही आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायर करने की कोशिश की, तो पुलिस ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जिससे आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया।