खबरिस्तान नेटवर्क: लुधियाना के गांव बग्गे कलां में आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। कमिश्नरेट पुलिस और कुख्यात गोपी लौहरिया गिरोह के सदस्यों में मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों की ओर से क्रॉस फ्रायरिंग हुई है। इसमें गिरोह का एक सदस्य गंभीर तौर पर घायल हो चुका है। वहीं एक पुलिसकर्मी की जान बाल-बाल बची है क्योंकि इस दौरान गोली उसकी पगड़ी को चिरते हुए निकल गई।
पुलिस ने जवाब में की फायरिंग
खबरों की मानें तो मुठभेड़ उस समय में हुई जब पुलिस की एक टीम सुभाष नगर इलाके में हाल ही में हुई फायरिंग की जांच के सिलसिले में आरोपी के घर में पहुंची थी। पुलिस को सूचना दी गई थी कि वहां पर अवैध हथियार छिपाए हुए हैं। तलाशी के दौरान आरोपी ने अचानक गोलियां चलानी शुरु कर दी इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।
आरोपी के पास से बरामद हुए अवैध हथियार
आरोपी का नाम सूरज बताया जा रहा है। उसके पास से एक अवैध हथियार और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। घायल सूरज को अस्पताल में भी भर्ती करवा दिया गया है और उसके हालत अब गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि सुमित के बाकी साथी पहले ही एफआईआर नंबर 62/25 थाना टिब्बा में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं गिरोह पर पहले से ही संगीन अपराधों में शामिल होने का आरोप है। लुधियाना पुलिस ने इसको एक बड़ी कामयाबी भी बताया है। उन्होंने कहा कि गिरोह के बाकी सदस्यों की पहचान भी हो गई है। आने वाले दिनों में बाकी लोग भी इस मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं।