जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के जंगल में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए। सेना के अधिकारियों ने बताया कि कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में बुधवार देर रात स्कूल में बने अस्थायी सुरक्षा शिविर पर आतंकियों ने गोलीबारी की। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एक घंटे से अधिक समय तक गोलीबारी जारी रही।
सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा
आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में सेना के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए। हमलावरों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों को जानकारी मिली है कि आंतकी आसपास छिपे हुए हैं। सेना के जवान आंतकियों की तालश कर रहे हैं।
अबतक 10 सौनिक हुए शहीद
डोडा में 15 जुलाई को आतंकियों की तरफ से किए गए हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद अब सूत्रों के मुताबिक सामने आ रहा है कि डोडा में हमला करने वाले पूर्व पाकिस्तानी सैनिक हो सकते हैं। बताया जा रहा है की वो पहाड़ों में छिपने और घात लगाकर हमला करने में माहिर हैं। बता दें कि पिछले 16 दिनों में हुए आंतकी हमलों और मुठभेड़ में अबतक 10 सौनिक शहीद हो गए हैं।