Changes were made in the motorcycle based on feedback received from the market : टीवीएस ने अपनी अपडेटेड रोनिन बाइक को इंडिया मोबिलिटी एक्सपो 2025 के दौरान पेश किया है। इस बार बाइक का स्टाइल अलग था और स्टाइल भी पहले से बेहतर था। उम्मीद है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा लेकिन सोर्स के मुताबिक बाइक की कीमत का आधिकारिक ऐलान इसी महीने किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक इसके इंजन एरिया को पहले के मुकाबले ज्यादा साफ डिजाइन देने की कोशिश की गई है। वहीं इसमें नया हेडलैंप यूनिट है, जो बाइक को थोड़ा और आकर्षक बनाता है। आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स के बारे में...
अब पहले के मुकाबले पतली और छोटी सीट
2025 रोनिन के डिजाइन में बाजार से मिले फीडबैक के आधार पर बदलाव किया गया है। जहां पहले इसे क्रूजर बाइक के तौर पर पेश किया गया था, वहीं अब इन बदलावों के साथ रोनिन को सिटी स्ट्रीट बाइक के तौर पर पेश किया जाएगा। इससे इस बाइक को चलाना और भी मजेदार हो जाएगा। सबसे ज्यादा बदलाव बाइक के पिछले हिस्से में देखने को मिलेंगे। नई रोनिन की सीट को अब छोटा किया गया है और रियर मडगार्ड पहले के मुकाबले पतला और छोटा नजर आ रहा है।
इंजन और पावर, मार्च तक लॉन्च हो जाएगी
नई TVS Ronin में 225cc का एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलेगा। हालांकि, अब यह इंजन OBD2 मानकों को पूरा करेगा। यह इंजन 20.1bhp की पावर और 19.93Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। सोर्स के मुताबिक, TVS की नई Ronin बाइक मार्च तक लॉन्च हो जाएगी। उम्मीद है कि इसकी कीमत में ज्यादा इजाफा नहीं होगा। इसमें कई वेरिएंट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसमें नई कलर स्कीम भी देखने को मिल सकती हैं।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगा मुकाबला
माना जा रहा है कि TVS Ronin का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगा। हंटर 350 एक दमदार बाइक है। इसमें 349cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। ARAI के अनुसार यह बाइक 36.22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह बाइक J-सीरीज आर्किटेक्चर पर आधारित एंट्री-लेवल मिडलवेट बाइक है।