ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत ने देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकियों के 9 ठिकानों पर पर हमला किया। जिसके बाद अब जम्मू जिला प्रशासन ने जनता की सुरक्षा के लिए एक 24 घंटे, सातों दिन चालू रहने वाला आपातकालीन परिचालन केंद्र (Emergency Operation Centre) स्थापित किया है। बता दे कि यह केंद्र किसी भी आपदा या आपात स्थिति में लोगों को तुरंत सहायता प्रदान करेगा।
इसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं
1. 0191-2571912
2. 0191-2571616
पंजाब में स्कूल बंद
बता दें कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों के साथ हमला किया है। इसको लेकर अब यूपी सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित हो गया है। वहीं पंजाब के 5 इलाकों में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि - यूपी पुलिस हथियारों के साथ पूरी तरह से अलर्ट पर रहे।
इन हमलों में साल 2019 में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए।