खबरिस्तान नेटवर्क: दिल्ली-एनसीआर से अब जम्मू जाने वाले लोगों के लिए एक खुशी की खबर है। हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से जम्मू तक आने-जाने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई फ्लाइट शुरु की है। जानकारी की मानें तो गाजियाबाद से उड़कर पहली फ्लाइट कल जम्मू पहुंची थी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट ने भरी उड़ान
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट ने सुबह 09:30 बजे हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरी और सुबह को 11:05 पर जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंची। इसके बाद फ्लाइट ने दोपहर 1:00 बजे जम्मू एयरपोर्ट से उड़ान भरकर दिल्ली एनसीआर के हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद पर 2:30 बजे पहुंची। जानकारी की मानें तो गाजियाबाद से आई फ्लाइट में करीबन 165 यात्रियों ने जम्मू तक सफर किया। वहीं वापसी के समय में 88 यात्रियों ने फ्लाइट पकड़ी। इस दौरान अब यात्रियों को जम्मू में आने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट तक नहीं जाना पड़ेगा।
जम्मू जाने में नहीं होगी परेशानी
नवरात्रि शुरु होने वाले हैं ऐसे में जो श्रद्धालु दिल्ली एनसीआर से माता वैष्णो देवी जाना चाहते हैं उन्हें परेशानी अब कम होगी। कम समय में ही श्रद्धालु जम्मू-कटरा पहुंचकर माता के दर्शन कर पाएंगे।