बांग्लादेश में एक्टर शान्तो खान और उनके पिता की भीड़ ने पीट पीटकर की हत्या कर दी। इसके साथ बांग्लादेश में अवामी लीग और उसके सहयोगियों पार्टियों के 29 नेताओं की उपद्रवियों ने हत्या कर दी। एक्टर शान्तो खान के पिता सलीम खान चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष थे। सोमवार को दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बांग्ला चलचित्र ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि की है।
घर भागते वक्त भीड़ ने पीट पीटकर की हत्या
शांतो खान और उनके पिता सलीम बीते सोमवार दोपहर अपने घर से जाते समय फरक्काबाद बाजार में उपद्रव में शामिल हुए थे। इस दौरान उनका सामना अचानक एक और भीड़ से हुआ। हालांकि उस समय उन्होंने अपने हथियारों से गोली चलाकर खुद को बचा लिया था, लेकिन बाद में हमलावरों ने सलीम खान और शांतो खान पर जोरदार हमला कर उनकी हत्या कर दी।
दोनों पर थे कई केस दर्ज
सलीम खान और उनके बेटे पर कई केस दर्ज है। वे जेल भी जा चुके थे। वहीं उनके खिलाफ एंटी करप्शन कमिशन में मामला भी चल रहा था। कमिशन ने सलीम के बेटे शांतों खान के खिलाफ 3।25 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित करने में शामिल होने का केस भी दर्ज किया था।
50 पुलिसकर्मियों की जान गई
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोमवार के बाद से अब तक कम से कम 50 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। वहीं ढाका के अलावा देश के ज्यादातर पुलिस स्टेशनों पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है। जान बचाने के डर से सभी पुलिसकर्मी भाग गए हैं।
बांग्लादेश में हालात बेकाबू
उपद्रवियों ने हिंदुओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। सोमवार(5 अगस्त) को बांग्लादेश में लाखों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा मांगते हुए सड़कों पर उतरे और दोपहर होते-होते शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया। स्टूडेंट्स आरक्षण की मांग करते करते पीएम आवास में घुस आए। जमकर उत्पात मचाया।
हेलिकॉप्टर से वह भारत पहुंची। उनका गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर हेलिकॉप्टर उतरा। इसी बीच बांग्लादेश की राजधानी ढाका से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई जो अफ्गानिस्तान और श्रीलंका के संकट की याद दिलाती हैं, इन देशों में भी इसी तरह की अराजकता देखी गई थी।
ISKON मंदिर फूंका
भीड़ चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बना रही है। घरों में आग लगाई जा रही है। दुकानों को लूटा जा रहा है। इस बीच बांग्लादेश के मेहरपुर इस्कॉन मंदिर की तस्वीरें सामने आई हैं। दंगाइयों ने तोड़फोड़ करने के बाद इस मंदिर को आग के हवाले कर दिया।