बांग्लादेश में चुनाव से पहले राजधानी ढाका के गोपीबाग में उपद्रवियों ने एक ट्रेन में आग लगा दी। इसमें पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए। यह घटना बांग्लादेश में आम चुनाव से ठीक दो दिन पहले हुई। फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ, 12 विपक्षीय पार्टियों ने मिलकर चुनाव के दौरान 48 घंटे की हड़ताल की घोषणा की है।
यह हमला लोगों को डराने और संसदीय चुनावों में मतदान करने से रोकने के मकसद से किया गया था। गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियों ने चुनाव को लेकर बहिष्कार कर दिया था। विपक्षी दलों का कहना है कि शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए वहां निष्पक्ष चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं। वहीं इससे पहले 19 दिसंबर को भी एक ट्रेन को आग के हवाले किया गया था, जिसमें 4 लोगों की मौत हुई थी।