बांग्लादेश में हिंसा के बीच करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हुए है। प्रधानमंत्री शेख हसीला के इस्तीफे की मांग को लेकर बवाल मचा हुआ है। प्रदर्शनकारी हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। कट्टरपंथियों ने हिंदुओं और मंदिरों पर हमले किए। वहीं कर्फ्यू के बीच ढाका में प्रदर्शकारियों ने रैली निकालने का ऐलान किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस्कॉन और काली मंदिरों समेत हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया गया। हंगामे को देखते हुए भक्तों को शरण लेने के लिए मजबूर पड़ा। हिंसा में एक हिंदू की भी मौत हुई है। ऐसे में भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है।
भारत के लोगों को यात्रा करने किया मना
भारत ने लोगों को यात्रा से बचने को कहा। बांग्लादेश में इस समय इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क बंद कर दिया गया है, वहां पूरे देश में कर्फ्यू लागू है।
इसलिए जल रहा बांग्लादेश
पिछले दिनों बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर काफी बवाल हुआ था, जिसे वहां के सुप्रीम कोर्ट ने खत्म कर दिया था। अब प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर हुए बवाल को लेकर ही सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
रविवार को स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन के बैनर तले असहयोग कार्यक्रम में प्रदर्शनकारी भाग लेने पहुंचे थे। अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई।
भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने, ज़्यादा यात्रा ना करने और ढाका में भारतीय दूतावास के आपातकालीन फोन नंबरों के साथ संपर्क में रहने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने आपातकालीन फोन नंबर जारी किए हैं। ऐसी किसी भी स्थिति में +8801958383679 +8801958383680 +8801937400591 पर कॉल किया जा सकता है।