पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा बढ़ती जा रही है। शनिवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को घर लिया है। भीड़ ने चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन और अपीलीय डिवीजन के न्यायाधीशों को, स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे तक इस्तीफा देने का अल्टीमेटम जारी किया है।
समय सीमा से पहले मांगा इस्तीफा
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने धमकी देते हुए कहा है कि चीफ जस्टिस समय सीमा से पहले इस्तीफा नहीं देते हैं तो वे उनके आवासों का घेराव करेंगे। राजधानी ढाका में प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस्तीफा दने का फैसला भी ले लिया है।
अंतरिम सरकार को अवैध घोषित करने का मामला
रिपोर्ट के मुाताबिक, स्टूडेंट्स को खबर मिली कि चीफ जस्टिस ने फुल कोर्ट मीटिंग बुलाई थी तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को घर लिया। अब्दुल मुकद्दिम नामक एक प्रदर्शनकारी ने दावा किया कि मुख्य न्यायाधीश अंतरिम सरकार को अवैध घोषित करने की साजिश रच रहे हैं।
चीफ जस्टिस ने बैठक की स्थगित
विरोध के बीच, बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की बैठक भी स्थगित कर दी है। दरअसल, ये बैठक निर्णय लेने के लिए बुलाई गई थी कि अदालत का कामकाज वर्चुअल तरीके से चलेगा या नहीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि तनाव के बीच चीफ जस्टिस ने जजों की बैठक स्थगित कर दी।
मुकद्दिम ने ये भी कहा कि अंतरिम सरकार को अवैध घोषित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हम चीफ जस्टिस को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट परिसर में आए हैं।