पटियाला के समाना शहर के गांव कुतबनपुर के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह करीब डेढ़ साल पहले लाखों रुपए खर्च कर विदेश गया था। वह रोजी-रोटी के लिए वर्क परमिट पर स्टोर पर काम करता था। मां-बाप अपने बच्चों को पढ़ाई या फिर काम के सिलसिले से विदेश भेजते हैं, लेकिन पिछले दिनों से कई इस तरह की घटनाएं सुनने को मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अरमान वड़ैच उम्र 20 साल के रूप में हुई है। अरमान के पिता पलविंदर सिंह ने बताया कि उनका इकलौता बेटा था। उसे लाखों रुपए खर्च कर करीब डेढ़ साल पहले अमेरिका भेजा था। वह मोंटिका शहर में काम करता था और वर्क परमिट पर गया था।
रेस्टोरेंट में हमलावरों ने चलाई गोली
बीते दिन जब वह एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहा था, तभी एक अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोली चला दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता का कहना है कि इसकी जानकारी अमेरिका में रहते रिश्तेदार ने मंगलवार सुबह फोन पर दी।
सरकार से की शव भारत लाने की मांग
बता दें कि पूरे परिवार समेत गांव में शौक की लहर है। परिवार वालों ने भारत सरकार और पंजाब सरकार से मृतक युवक के शव को जल्द भारत लाने की मांग की है। इस घटना पर हलका विधायक चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने शौक जताया है।