ख़बरिस्तान नेटवर्क :अमृतसर में हमलावरों ने गोलियां मार कर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया । मृतक की पहचान लवप्रीत सिंह लव (22) पुत्र हैप्पी निवासी स्माइल एवेन्यू के तौर पर हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया।
मौके पर हुई मौत
मृतक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा सैलून का काम करता था। शनिवार रात बेटा एक्टिवा पर सैलून से घर आ रहा था। लेकिन रास्ते में हमलावरों ने गोलियां मार कर लवप्रीत की हत्या का दी।जानकारी के अनुसार हमलावरों ने उसके सीने में तीन और शरीर के अन्य हिस्सों में दो गोलियां मारीं। गोलियां लगने से मौके पर ही लवप्रीत की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामल दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है ।