जालंधर के शाहकोट में नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में माता-पिता के इकलौते बेटे की मौत हो गई। मृतक की पहचान 18 साल के करन सिंह के रूप में हुई है। करन सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव थम्मूवाल से शाहकोट आ रहा था। लेकिन रास्ते में ट्रक के साथ मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।
माता-पिता का था इकलौता बेटा
इस हादसे में करण की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि करण सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। करण सिंह के पिता करीब एक साल से विदेश में रह रहे हैं। वहीं करन 12वीं में अभी पढ़ता था, लेकिन नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में उसकी मौत हो गई।