जयपुर के जवाहर नगर थाना इलाके में बीती रात एक हादसा हो गया है। सिख समाज की तरफ से निकाले जाने वाले नगर कीर्तन में एक नाबालिग ने तेज रफ्तार में कार घुसा दी। इसके कारण 4 लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद लोगों में काफी दहशत फैल गई है और सभी कार्रवाई की मांग करते हुए जवाहर नगर थाने के बाहर जुट गए हैं। आपको बता दें कि बीती रात गुरु गोबिंद सिंह की जयंती को समर्पित कीर्तन आयोजित किया गया था। इसी दौरान तेज रफ्तार में गाड़ी आई जिसके कारण एक महिला और एक बच्ची के साथ-साथ 4 लोग घायल हो चुके हैं।
नगर कीर्तन में घुसी गाड़ी
पुलिस की मानें तो यह घटना बीती रात करीब 8 बजे हुई। इस समय नगर कीर्तन जवाहर नगर पुल से पंचवटी सर्कल की ओर बढ़ रहा था। ऐसे में गोविंद मार्ग से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी नगर कीर्तन में घुस गई। इससे पहले इस एसयूवी ने गोविंद मार्ग में भी कुछ लोगों को टक्कर मारी थी। नगर कीर्तन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने एसयूवी को रुकने के लिए भी कहा लेकिन गाड़ी चला रहा नाबालिग युवक घबरा गया और उसने कई लोगों को टक्कर मार डाली। पुलिस की मानें तो हादसे में एक महिला पुरुष और एक बच्ची घायल हो चुके हैं।
गाड़ी में जमकर हुई तोड़फोड़
इस हादसे के बाद नगर कीर्तन में शामिल हुए लोगों ने एसयूवी को रोक लिया और नाबालिग युवक को भी गाड़ी से बाहर निकाला और उसके साथ मारपीट भी की। गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ भी हुई। गाड़ी में बैठे तीन लोगों ने में से दो भाग गए। वहीं एक नाबालिक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। एसयूवी गाड़ी की क्रेन की मदद से थाने में भेज दिया गया है।
पुलिस ने शुरु की जांच
पुलिस ने जांच के बाद बताया है कि एसयूवी एक प्राइवेट कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है। नाबालिग चालक का मेडिकल टेस्ट भी हुआ है। उसके बाकी साथियों की भी तलाश जारी है। घायल हुए लोगों को एस.एम.एस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे का विरोध स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने भी जताया है। राजस्थान सिख समाज के अध्यक्ष, यूथ विंग के अध्यक्ष, नगर गुरुद्वारा के अध्यक्ष, पूर्व पार्षद थाने के बाहर जाकर पुलिस से कार से भागे बाकी आरोपियों को पकड़ने की मांग भी कर रही है।