लुधियाना से जालंधर जा रही एक निजी कंपनी की बस ने खड़ी पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक्सीडेंट के बाद बस में मौजूद सवारियां शीशा तोड़कर बाहर आ गिरीं और उनमें चीख-पुकार मच गई। घटना फिल्लौर के पास खेहरा-भट्टीया पलाईओवर पर हुआ है। हादसे में 10 जख्मी हो गए हैं।
तेज रफ्तार बस ने पिकअप को मारी टक्कर
घटना के बारे में पिकअप गाड़ी के ड्राइवर अनित ने बताया कि उसकी पिकअप गाड़ी का टायर फट गया था और वह सड़क के किनारे पर खड़ी थी। इसी दौरान सवारियों से भरी बस तेज रफ्तार से आ रही थी और उसने सीधा आकर पिकअप को टक्कर मार दी। जिसमें कई लोगों काफी ज्यादा चोटें आई हैं।
ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार
पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने आगे बताया कि इस हादसे के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर तुरंत मौका पाकर फरार हो गए। जबकि आस-पास के लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। वहीं इस दौरान एक टाटा पंच कार भी बस से टकरा गई थी।
जख्मियों का अस्पताल में भर्ती करवाया
घायलों की पहचान दीपक, खेम बहादुर, विमल, राजू, भीम बहादुर, निर्मला, सुख माला, वीणा लक्ष्मी सिनार, चानी सहित एक अन्य के रूप में हुई है। घटना के बाद सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची। SSF की टीम ने जख्मियों को एंबुलेंस में बैठाकर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।