जालंधर में मुद्धा गांव के पास पंजाब रोडवेज बस और स्कूटी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोख सिंह और सुखदेव सिंह के रूप में हुई है, जो नूरमहल के रहने वाले थे।
व्यक्ति ने बताया कि संतोख सिंह और सुखदेव सिंह दोनों एक स्कूटी पर सवार होकर दवा लेने के लिए जालंधर जा रहे थे। इस दौरान मृद्धा गांव के आगे मेन रोड पर बने कट पर नकोदर से आ रही बस की चपेट में दोनों आ गए। जिस कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ASI कुलविंदर सिंह ने हादसे का शिकार हुई स्कूटी को कब्जे में ले लिया है। वहीं दोनों मृतकों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए सिविल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।