जालंधर में आदमपुर-होशियारपुर रोड सवारियों से भरी बस खेत में पलट गई। हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। इसके बाद आस-पास को लोगों ने बस में बैठी सवारियों को बाहर निकालने की कोशिश की।
लोगों ने बस सवारियों को बाहर निकाला
लोगों ने काफी मेहनत के बाद सवारियों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे में कई सवारियां जख्मी हो गई हैं।
ड्राईवर मौके से फरार
बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार बस के कारण हुआ है। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।