जालंधर में गोराया के पास तेज रफ्तार मिनी के ड्राइवर के कारण बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान बलवीर कौर (65) काहना ढेसियां निवासी के रूप में हुई है। वह दवाई लेकर बस में घर जाने के लिए चढ़ी थी। बस जब गांव के मोड़ पर पहुंची तो झटका लगने से महिला सड़क पर गिर गई और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
दवाई लेकर आ रही थी महिला
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक महिला के बेटे लखविंदर ने बताया कि मेरी माता दवाई लेकर बस में आ रही थी। बस काफी ओवरस्पीड में थी, जब गांव के पास ड्राइवर ने बस को मोड़ा तब वह बस से उछलकर बाहर गिर गई। बस वाले ने इसके बाद बस भी नहीं रोकी और 2 किलोमीटर तक दौड़ाता रहा। लोगों के शोर मचाने के बाद ड्राइवर ने बस को रोका।
ऑटो से अस्पताल लेकर पहुंचे
लखविंदर ने बताया कि लोगों ने मदद करते हुए मेरी माता को ऑटो में बैठाकर अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने शुरूआती ईलाज के बाद जालंधर के अस्पताल में रेफर कर दिया। देर रात ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हमारी मांग है कि आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए और उसे सजा मिलनी चाहिए।
ड्राइवर नशा में चला रहा था बस
लखविंदर ने बस ड्राइवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि बस ड्राइवर ने नशा किया हुआ था और वह ओवरस्पीड में बस को चला भी रहा था। क्योंकि बस में लोगों का कहना है कि कई बार तो उन्हें भी लगा था कि बस कहीं ओवरस्पीड के कारण पलट न जाए। न तो बस ड्राइवर के पास परमिट है और न ही लाइसेंस।
बस ड्राइवर को पुलिस ने किया अरेस्ट
घटना के बारे में पुलिस अधिकारी चरणजीत सिंह ने बताया कि संधू बस सर्विस की एक बस के साथ हादसा हुआ है। बस में बैठी महिला की सड़क पर गई। जिस कारण उसके सिर में चोट लग गई। चोट लगने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी बस ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है वहीं बस को भी कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर ने नशा किया था या नहीं फिलहाल इसकी जांच चल रही है।