ख़बरिस्तान नेटवर्क : चंडीगढ़ सेक्टर 22 में मौजूद एक शोरूम के पहली मंजिल पर आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते फैलने लगी। इस आग पर काबू पाने के लिए सेक्टर 17 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। जब वे अकेले इस आग को नहीं रोक पाए तो सेक्टर 32 से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। काफी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार जहां आग लगी वहाँ मेडिसिन का काम होता है।
शीशे तोड़ कर अंदर घुसे कर्मी
सेक्टर 17 स्टेशन फायर अफ़सर के अधिकारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने की सूचना मिली, उनकी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद पहले पूरी बिल्डिंग खाली करवाई गई और आस-पास के एरिया को भी सील कर दिया गया।
फिर फायर मशीन के ज़रिए एक टीम पहले पहली मंज़िल के पास गई और वहां खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर जाने का रास्ता बनाया।
सामान जल कर हुआ खाक
उन्होंने आगे बताया कि आग काफी ज्यादा फैल चुकी थी, इसलिए सहायता के लिए सेक्टर 32 से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। जिसके बाद आग बुझाने में सफलता मिली। अंदर का काफी समान जल चुका था, लेकिन गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है । फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।