खबरिस्तान नेटवर्क: अगर आप भी चंडीगढ़ में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यूटी प्रशासन आने वाले कुछ दिनों में अब व्यापक टूरिज्म प्रमोशन लागू कर सकता है। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि चंडीगढ़ को मशहूर पर्यटन स्थल की लिस्ट में शामिल किया जा सके। इसके अंतर्गत अब देश और विदेशी टूरिस्टों को अच्छी सुविधाएं मिलेगी।
लाइव डेटा अपलोड सिस्टम भी होगा लॉन्च
सुत्रों की मानें तो टूरिज्म विभाग अब चंडीगढ़ में होटलों के लिए यूनीक आईडी और लाइव डेटा अपलोड करने के लिए पोर्टल भी लॉन्च करेगा। इससे उनको आपसी तालमेल बनाने में भी आसानी होगी। इसके अंतर्गत टोल-फ्री हेल्पलाइन, पर्यटन केंद्रों की ऑनलाइन टिकटिंग के साथ-साथ बाकी सुविधाएं भी मिलेगी।
आपको बता दें कि हर साल लाखों टूरिस्ट चंडीगढ़ में घूमने के लिए आते हैं। इस योजना के लागू होने के बाद टूरिस्टों की संख्या चंडीगढ़ में बढ़ भी सकती है। चंडीगढ़ में सूखना लेक, गवर्नमेंट म्यूजियम, रॉक गार्डन सहित कई जगहों पर लोग घूमने के लिए आते हैं।
टूरिस्ट पुलिसकर्मी भी किए जाएंगे नियुक्त
इसके अलावा 30 टूरिस्ट पुलिसकर्मियों को भी नियुक्त किया जाएगा। इन सभी को होटल मैनेजमेंट संस्थान, सेक्टर 42 में खास ट्रेनिंग दी जाएगी। ये पुलिसकर्मी सफेद पोशाक पहनेंगे और टूरिस्ट पुलिस का नीला बैच भी लगाएंगे। यह पुलिसकर्मी भारत-विदेशी पर्यटकों को सुरक्षा और सहायता देंगे। इसके अलावा शहर में फिल्म शूटिंग की अनुमति के लिए सिंगल विंडो अप्रूवल सिस्टम भी शुरु होगा जिससे समय की काफी बचत होगी।