प्रयागराज महाकुंभ मेले में एक बार फिर से आग लग गई है। आग लगने से शंकराचार्य मार्ग पर सेक्टर-18 में कई पंडाल जल चुके हैं और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर उसे बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं। भीड़ को मौके से हटाया जा रहा है। चारों तरफ बैरिकेडिंग की जा रही है।
घटना के बाद कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं। आग किस वजह से लगी है फिलहाल इसका पता नहीं लगाया जा सका है। पर आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं।
19 जनवरी को भी लगी थी आग
महाकुंभ में इससे पहले 19 जनवरी को भी आग लग चुकी है। शाम करीब साढ़े 4 बजे शास्त्री ब्रिज के पास यह आग लगी थी। आग लगने के कारण 200 से ज्यादा कॉटेज जलकर खाक हो गए थे। यह आग सिलेंडर के गैस लीक होने के कारण लगी थी।
मौन अमावस्या पर मची थी भगदड़
बता दें कि मौन अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी। जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 60 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे। वहीं यूपी सरकार ने मृतक के परिवारों के लिए 25-25 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया था।
26 फरवरी तक चलेगा मेला महाकुंभ
बता दें कि महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है। यह हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित किया जाता है। बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा।