प्रयागराज महाकुंभ मेला परिसर में एक बार फिर से आग लग गई है। कुंभ मेला के सेक्टर 8 में बजरंग दास मार्ग पर आग लगी है। आग निजी संस्था के शिविर लगी, जिससे टेंट और अन्य सामान जलकर राख हो गए। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है । घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
26 फरवरी तक संगम स्टेशन बंद
बता दें कि आज महाकुंभ का 36वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 53.88 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।वहीं एक बार फिर से प्रयागराज में जबरदस्त भीड़ हो गई है। जिसके कारण संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। साथ ही जाम की समस्या को देखते हुए प्रयागराज में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इस दौरान अब 20 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
महाकुंभ में पांचवीं बार लगी आग
19 जनवरी: सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी।
30 जनवरी: सेक्टर 22 में आग लगी थी।
7 फरवरी: सेक्टर-18 में आग लगी थी।
15 फरवरी: सेक्टर 18-19 में आग लगी।
मौन अमावस्या पर मची थी भगदड़
बता दें कि मौन अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी। जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 60 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे। वहीं यूपी सरकार ने मृतक के परिवारों के लिए 25-25 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया था।
26 फरवरी तक चलेगा मेला महाकुंभ
बता दें कि महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है। यह हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित किया जाता है। बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा।
अंतरिक्ष से धरती पर सिर्फ महाकुंभ जगमग दिख रहा
नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से महाकुंभ की 2 तस्वीरें X पर शेयर की हैं। तस्वीरों में अंतरिक्ष से धरती पर सिर्फ महाकुंभ रोशनी से जगमग दिख रहा है।