जालंधर में आज सुबह सैदां गेट के परी गेस्ट हाउस की गली में अचानक एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद पूरे इलाके में हंगामा मच गया। जब घर में आग लगी तब अंदर एक 20 साल की लड़की मौजूद थी। जिसे मोहल्ला वासियों ने बाहर निकाल लिया, पर पालतू कुत्ता अंदर ही फंस गया, जिसकी मौत हो गई।
मोहल्ले वालों ने लड़की को बचाया
आग लगने के बाद बड़ी मुश्किल से घर में मौजूद 20 साल की लड़की को मोहल्ले वालों ने निकाला। लोगों ने लड़की को तो निकाल लिया, पर इस दौरान घर में मौजूद पालतू कुत्ता फंसा गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने पहुंची। पर तंग गली होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
ज्योत के कारण लगी आग
फायर ब्रिगेड अधिकारी अवनीत सोंधी ने बताया कि उन्हें 11 बजे परी गेस्ट हाउस के पास आग लगने की जानकारी मिली थी। घर में आग लगने से नीचे के कमरे में पड़े 2 सामान जलकर खाक हो गए। जब घर में आग लगी तो उस दौरान घर में एक महिला थी, जिसे लोगों ने निकाल लिया। पर कुत्ता अंदर फंस गया था। हमारी टीम ने जान जोखिम में डालकर घर में फंसे कुत्ते को बाहर निकाला। पर उसकी मौत हो गई। घर के सदस्यों का कहना है कि आग ज्योत के कारण लगी थी। बाकी मामले की जांच की जा रही है।
शैरी चड्ढा ने फायर ब्रिगेड पर उठाए सवाल
वहीं मौके पर पहुंचे शैरी चड्ढा ने फायर ब्रिगेड पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आग पर काफी समय पहले काबू पाया जा सकता था, लेकिन फायर ब्रिगेड की आग बुझाने वाली 150 फीट की पाइप जगह-जगह से लीक थी। जिसे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने पाइप पर लिफाफे और कपड़े बांधकर आग बुझाने का काम किया गया। इस दौरान काफी मात्रा में पानी विभाग का लीकेज होने से बर्बाद हो गया। यह फायर ब्रिगेड की बड़ी लापरवाही है। जिस कारण आग पर काबू पाने में इतना ज्यादा समय लग गया।