हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक दर्दनाक हादसा हुआ है । जहां यात्रियों से भरी एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई । हादसे के दाैरान बस में 20 से 25 लोग सवार थे। इस हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है, जबकि बस में सवार अन्य लोग घायल बताए जा रहे है।
बस में 20 से 25 लोग थे सवार
जानकारी अनुसार बस में 20 से 25 लोग सवार थे और यह बस करसोग से आनी आ रही थी। लेकिन बीच में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं । स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है और साथ ही पुलिस प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची है।