जालंधर में आज दशहरे की धूम है। शहर के 50 से अधिक जगहों पर रावण के पुतले जलाए जलाएंगे। श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी के सदस्यों की ओर से साई दास स्कूल की ग्रांउड में रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के 100, 90, 80 फुट के पुतले लगाए गए हैं। ये शहर का सबसे बड़ा पुतला होगा।
शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं दशहरे को लेकर शहर में पुलिस प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पर पुलिस को तैनात किए गए हैं। ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सभी दोपहिया वाहनों और संदिग्ध वाहनों की गहन जांच करने तथा संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन जगहों पर जलेंगे रावण के पुतले
श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी साईं दास ग्राउंड नजदीक पटेल चौक
माडल हाउस स्थित दशहरा ग्राउंड की पार्क
श्री राम उत्सव कमेटी सेंट्रल टाउन
आदर्श नगर दशहरा कमेटी
दशहरा कमेटी बलटन पार्क
मां भारती सेवा संघ गुरू गोविंद सिंह एवेन्यू
श्री राम वेलफेयर सोसाइटी एंव दशहरा कमेटी का ढन्न मोहल्ला
बस्ती पीरदाद रोड स्थित कमल विहार
फ्रेंड्स कॉलोनी
कीर्ति नगर पार्क
120 फुटी रोड नजदीक बकरीक चौक
बेअंत सिंह पार्क जीटी रोड
मधूबन कॉलोनी ट्यूबवेल वाली ग्राउंड
गोपाल नगर
भार्गव कैंप
सतनाम नगर चुगिट्टी
गांधी कैंप
जालंधर कैंट
भगत सिंह नगर