पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी हमले में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है। जान गंवाने वालों में पुलिसकर्मी और 14 सैनिक भी हैं। इस आतंकी हमले के बाद पूरा पाकिस्तान हिल गया है और बलूचिस्तान में लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।
बसों, कारों को रोकर निशाना बनाया
पाक सेना के मुताबिक बलूचिस्तान के अलग-अलग शहरों में एक ही दिन लोगों को निशाना बनाया गया। आतंकियों ने हाईवे पर चल रही कारों और बसों को रोक कर उन पर गोलियां चलाई। जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी।
पुलिस स्टेशन में आग लगाई, रेलवे पुल ब्लास्ट किया
इसके बाद मुसाखेल में आतंकियों ने एक काफिले को रोका और कई गाड़ियों को आग लगा दी। इस हमले में 35 गाड़ियां जलकर खाक हो गई। इसके बाद कलात में एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी और नेशनल हाईवे पर भी हमला कर दिया। जिसमें 5 पुलिस कर्मचारियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा बोलन शहर में एक रेलवे पुल पर आतंकियों ने ब्लास्ट कर दिया, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई।
राष्ट्रपति और गृहमंत्री ने घटना की निंदा की
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इन हमलों की तीव्र निंदा की है। उन्होंने इन हिंसक घटनाओं को असहनीय बताया और बलूचिस्तान सरकार से अपील की कि बीएलए जैसे आतंकवादी समूहों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं।