खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर में चोरी की वारदातें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। अब एक नया मामला सामने आया है जहां एक रात करीब 2 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने मेडिकल स्टोर में चोरी की। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां उन्होंने मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर डोनेशन के पैसे और अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
जानकारी देते हुए अनेजा मेडिकल स्टोर के मालिक ने बताया कि उन्हें PCR से कॉल आई थी कि उनकी दुकान में चोरी हुई है। इसके बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो दुकान के शटर टूटे हुए थे । साथ ही सारा सामान अंदर बिखरा हुआ था। गौरव अनेजा ने बताया कि 100 मीटर दूरी पर थाने पड़ता है लेकिन ऐसी घटना का होना बहुत ही निंदनीय है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली
फिलहाल थाना डिवीजन नंबर दो से ASI विजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी अपने कब्जे में ले लिया है और इलाके में गश्त की जा रही है ताकि चोरों को पकड़ा जा सके।