ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच अलगाववादियों ने एक बार फिर से पाकिस्तानी सेना के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। बलूच अलगाववादियों ने बुधवार रात बलूचिस्तान प्रांत के कई जिलों में पाकिस्तानी सेना के कैंपों को निशाना बनाया है। इस दौरान हमलावरों ने तुर्बत में पाकिस्तानी सैन्य बलों के मुख्य शिविर पर भी हमला किया।
रणनीतिक हाईवे पर किया कब्जा
इसके अलावा कई शहरों को जोड़ने वाले रणनीतिक हाईवे पर भी कब्जा कर लिया है। बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सशस्त्र बलूच विद्रोहियों ने केच जिले में चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर राजमार्ग पर कई ट्रकों पर भी हमला कर दिया है। खबर के अनुसार, विद्रोहियों ने इस दौरान चार ट्रकों में आग भी लगा दी है।
पांच पंजाबियों की हत्या
बलूचिस्तान के ग्वादर जिले में विद्रोहियों ने नाकेबंदी के दौरान पांच पंजाबियों की गोली मारकर हत्या कर दी। पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि इन सभी लोगों को नाकेबंदी के दौरान गाड़ियों में पहचान के बाद गोली मारी गई। वहीं, तुर्बत जिले में लोगों ने देर शाम गोलियां चलने के साथ कई विस्फोट की आवाजें सुनीं। इन आवाजों को सुनकर लोगों में दहशत फैल गई।
सेना के शिविर को निशाना बनाया
बलूच मीडिया की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सशस्त्र बलूच समूहों के लड़ाके भारी संख्या में अलग अलग जिलों में सड़कों पर हथियार के साथ गश्त करते हुए देखे गए। तुर्बत के अलावा बलूचिस्तान के मंड इलाके में भी पाकिस्तानी सेना के शिविर को निशाना बनाया गया है।