जालंधर के काला बकरा गांव में एक फार्महाउस में कुछ शरारती तत्वों ने कीमती सामान में आग लगा दी। आग लगाने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। आग लगने के कारण फार्म में पड़ा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गई। जिसमें कंबाइन कंबाइन, हार्वेस्टर, ट्रैक्टर और बाइक शामिल हैं।
4 लोगों ने फॉर्म को लगाई आग
घटना की जानकारी देते हुए फार्म के मालिक अमरजीत सिंह ने बताया कि सुबह-सुबह 4 व्यक्तियों ने फॉर्म में आग लगाा दी। आग के बीच जब मैंने उन्हें देखा तो वह मौके से फरार हो गए। जिसमें से 2 ने अपने चेहरों को ढका हुआ था और 2 बिना नकाबपोश के थे। जिनकी पहचान हो गई।
कंबाइन, ट्रैक्टर और बाइक सभी जले
उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में कंबाइन, ट्रैक्टर और बाइक समेत 6 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। आग लगाने वालों की पहचान कर ली गई है और पुलिस को इस बारे में जानकारी दे दी है। पुलिस को इस मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज करवा दी गई है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों का बयान दर्ज कर लिया गया है और उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।